छत्तीसगढ़

लखीमपुर खीरी मामले में छ.ग. किसान मजदूर महासंघ ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

रायपुर। लखीमपुर खीरी में गाड़ियों से किसानों रौंदकर किसानों की इरादतन निर्मम हत्या से पूरा देश में उबाल आ गया है, इस घटना के विरोध में अंबेडकर चौक में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा सैकड़ों किसानों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन स्थल पर नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया गया, मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया, किसानों के इरादतन हत्या में शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा नेगी को बर्खास्त करने तथा उनके पुत्र आशीष मिश्रा सहित शामिल गुंडों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया गया, घटना की सुप्रीम कोर्ट के मजिस्ट्रेट के द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग तथा मृतक के परिवार जनों को नौकरी एवं 1-1 करोड़ रूपया सहायता राशि देने की मांग किया गया, घटना षडयंत्र पूर्वक पूर्व निर्धारित करार देते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सार्वजनिक सभा में लाठी लेकर मारने भले ही दो चार महीना जेल जाना पड़े एवं अजय मिश्रा द्वारा पूर्व में किसान आंदोलन को 2 मिनट में खत्म करने जैसे भड़काऊ भाषण का ही परिणाम लखीमपुर खीरी में देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला दहन के दौरान किसानों एवं पुलिस में जमकर झूमे झटके हुआ ज्ञापन देने हेतु किसानों के प्रतिनिधिमंडल को राजभवन बुलाकर राज्यपाल द्वारा मिलने से इनकार करने पर राज्यपाल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया गया। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित किसान नेताओं ने संकल्प लिया कि सरकार कितना भी दमनकारी नीति अपना ले हम किसान तीनों काले कानून की वापसी एवं समर्थन मूल्य में कानूनी गारंटी लिए बिना चुप नहीं रहेंगे।

आज के विरोध प्रदर्शन मैं किसान नेता पारसनाथ साहू तेजराम विद्रोही रघुनंदन साहू राजू शर्मा जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह कोसले रामगुलाम ठाकुर गोविंद चंद्राकर द्वारिका साहू जनक राम आवडे डॉक्टर ईश्वर दास आशिया रूपन चंद्राकर लखबीर सिंह हरप्रीत सिंह रंधावा गौतम बंदोपाध्याय उमा प्रकाश ओझा श्रवण चंद्राकर कामता प्रसाद रात्रे, स्वरा यादव डॉ आर एन बघेल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button