प्रदेश में जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के स्वजनाें को मिली 50 लाख रुपये की सहायता राशि
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के स्वजनों को सहायता राशि दी गई। ऐसा पहला मामला है जिसमें किसी कोरोना योद्धा के स्वजनों को सहायता राशि दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के 102 एंबुलेंस के कर्मचारी धर्मेश साहू को मृत्यु के बाद 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की गई है।
पीएमजीकेवाई PMGKY (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) के तहत स्व. धर्मेश साहू छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले कोरोना योद्धा हैं, जिनकी मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी को यह धनराशि प्रदान की गई है। सोमवार को एनएचएम मिशन डायरेक्टर छत्तीसगढ़ डा. प्रियंका शुक्ला ने मृतक कोरोना योद्धा की पत्नी रेणु को 50 लाख रुपये की दी। उन्होंने मृतक की पत्नी रेणु को पासबुक दिया, जिसमें केंद्र से मिली राशि का उल्लेख था। इस मौके पर एनएचएम के डा. जावेद कुरैशी, 102 महतारी एक्सप्रेस के साथ राज्य प्रमुख रामकृष्ण वर्मा और शिबू कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे
102 महतारी एक्सप्रेस के शिबू कुमार ने बताया कोविड-19 के दौरान कोरोना योद्धा के रूप में मृत्यु पर पीएमजीकेवाई योजना के तहत मृतक के उत्तराधिकारी को 50 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करने की योजना थी। सभी राज्यों में उक्त योजना संचालित हो रही है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां जीवीके ईएमआरआइ 102 महतारी एक्सप्रेस दिवंगत कर्मचारी स्व. साहू के कानूनी उत्तराधिकारी उनकी पत्नी रेणू को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। बता दें अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के कम मामले देखने को मिल रहे हैं।