छत्तीसगढ़
धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने दिया पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी को छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का निमंत्रण
रायपुर । विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा एवं सिहावा विधायक लष्मी ध्रुव आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित नृत्य महोत्सव एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया जिसमें मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की।
ज्ञात है कि प्रति वर्ष 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर नृत्य महोत्सव और 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का समारोह मनाया जाएगा जिसको लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा जोर-शोर से राज्योत्सव की तैयारी चल रही है।