ब्रेकिंग : स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टियों का ऐलान ,जानिए दशहरा,दीपावली सहित और कब-कब कितने दिनों की मिलेंगी छुट्टियां,आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2021-22, 16 जून से 30 अप्रैल तक राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा करने प्रस्ताव प्रेषित किया था। इस संबंध में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेश सिंह राणा ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक शिक्षा सत्र के दौरान कुल 60 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इनमें दशहरा अवकाश 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर कुल 4 दिन,दीपावली अवकाश 2 नवंबर से 6 नवंबर कुल 5 दिन, शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 5 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 40 दिन का रहेगा। इस प्रकार शिक्षा सत्र के दौरान कुल 60 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।