छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में मनाही के बाद भी निकाली आक्रोश रैली, पुलिस से झड़प

राजनांदगांव। कवर्धा हिंसा में एकतरफा कार्रवाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, धर्म जागरण मंच और बजरंग दल ने शहर के महावीर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन को आक्रोश रैली की अनुमति नहीं दी गई, बावजूद धरना प्रदर्शन के बाद संगठन के युवाओं ने पुलिस का घेरा तोड़कर आक्रोश रैली निकाली। जिसे रोकने पुलिस ने महावीर चौक से मानव मंदिर चौक रोड, जूनी हटरी, सिनेमा लाइन रोड, मानव मंदिर चौक और गुरुनानक चौक रोड में बेरिकेट्स लगाए।

लेकिन हिंदू संगठन के युवाओं ने धक्का-मुक्की कर इन जगहों पर लगाए बेरिकेट्स तोड़कर आगे बढ़ गए। मानव मंदिर चौक से गुरुनानक चौक रोड में पुलिस के साथ बहस भी हुई। हिंदू संगठन के युवाओं ने तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी प्रभारी रितेश मिश्रा पर गाली-गलौज करने का आरोप तक लगाया।

इसके चलते माहौल गरमा भी गया था। कलेक्टोरेट जाने से पहले संगठन के युवाओं को रोकने के लिए गुरु नानक चौक पर पुलिस व फोर्स के जवान भी तैनात किए गए।
यहां जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की समझाने के बाद संगठन के युवा व पदाधिकारी शांत हुए। इसके बाद मधुसूदन यादव सभी को महावीर चौक ले गए, वहां सभा के माध्यम से समझाया गया सबको चार-चार करके पुलिस ने घर जाने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button