BJP ने किया विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री सहित शामिल हुए कई वरिष्ठ नेता
रायपुर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति, प्रति माह चावल केंद्र सरकार सभी राज्यों को दे रही है। इसे छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को नहीं दे रही है। कवर्धा मामले पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि भगवा ध्वज का अपमान करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन काम कर रही है। इसी के विरोध में, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरोध में भाजपा प्रदेश व जिला के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी दुर्ग ग्रामीण के तीनों मंडलों ने सयुंक्त धरना प्रदर्शन ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में पुराना पुलिस चौकी के पास किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री महिला व बाल विकास मंत्री रमशिला साहू के कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने केंद्र की ओर से अप्रैल 2020 से गरीब जनता को राहत पहुंचाने प्रति परिवार प्रदान 5 किलो निशुल्क चावल को प्रदान नहीं कर रही है। अभी तक 1.385 टन चावल केंद्र से राज्य को मिला है,लेकिन राज्य की जनता का हक मारा जा रहा है। 14 माह में करीब 1500 करोड़ के राशन घोटाला की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। किसी भी परिवार को चावल नहीं मिला है। उन्हें तत्काल चावल प्रदान किया जाए या नगद राशि दी जाए।
कार्यक्रम मेंदुर्ग ग्रामीण के छाया विधायक जागेश्वर साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, ललित चंद्राकर,किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत चंद्राकर,जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू,फत्तेलाल वर्मा,राजीव पांडेय,सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकार,उमाशंकर साहू, तीरथ यादव,दिनेश देशमुख, प्रवीण यदु,त्रिलोक साहू,किशन यादव,फलेंद्र सिंह राजपूत,वमान साहू,ओपी रजक,गोविंद साहू, नगीना यादव,कमलेश हिरवानी, गुड्डू झा,रमेश यादव,योगेश साहू,छत्रपाल साहू,सुनील साहू, दीपा साहू,नूतन निर्मलकर,अनीता,विद्या देवी,किरण यादव, मोंगरा देशमुख,रूखमणी साहू, अविनाश शर्मा,नवीन सिन्हा, पोषण देवांगन,लुकेश देवांगन, पुरेंद्र साहू ,अनिल राय ,शैलेश शर्मा , परमेश्वर महिलांग , सोनसिह ,सुनील साहू ,मोहन देवांगन ,अखिलेश यादव ,अवध शाह , हरिराम सारथी,सुखदेव ठाकुर, सुरेश देशमुख,उमाशंकर साहू, अजय रजक , रमेशर साहू,शिव निषाद,मुकेश बेलचंदन,बलवीर सिंह,गजेंद्र कोठारी,ऋतुराज पिपरिया, व्यासनारायण वर्मा,दानेश्वर यादव,लालू यादव,अवधराम साहू, दशरथ साहू,महेंद्र साहू,मोहन बड़े,सहित तीनों मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता व सभी मोर्चा ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में उपस्थित थे।