14 अक्टूबर को ग्राम धौराभाठा में पंथी नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आरंग। कला के क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिस पर आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम धौराभाठा ( कुटेला अमसेना ) में पिछले 3 वर्षों की भांति, इस वर्ष भी पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 14 अक्टूबर गुरुवार को रखा गया है।
जिसमें पंथी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – 7001 रूपये मुख्य अतिथि दसरू बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत धौराभाठा द्वारा एवं शील्ड बिसराम महिलांग द्वारा, द्वितीय पुरस्कार – 5001 रूपये राजकुमार बघेल धौराभाठा एवं शील्ड रविंद्र बंजारे द्वारा, तृतीय पुरस्कार – 3001 रूपये खेलदास बर्मन केसला एवं शील्ड आयुष घृतलहरे द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार – 2001 रुपए समोखन ध्रुव पंच धौराभाठा एवं शील्ड मनीष टंडन द्वारा, पंचम पुरस्कार – 1001 रूपये टीकाराम चेलक धौराभाठा एवं शील्ड सूर्य देव बघेल द्वारा, षष्टम पुरस्कार- 601 रुपए विक्की डहरिया एवं शील्ड पूसऊ चतुर्वेदी द्वारा, सप्तम पुरस्कार – 501 रुपए एवं शील्ड मंजीत टंडन द्वारा प्रदत किया जायेगा एवं साथ ही ओमकार बंजारे के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक टीम को 51 रुपए व श्रीफल एवं दीपक कुमार कुर्रे द्वारा विजेता टीम को मेडल, गुलाब जांगड़े द्वारा प्रत्येक टोली को श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5:00 बजे होगी जिसमें प्रवेश शुल्क नि:शुल्क है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष दशरू बंजारे, उपाध्यक्ष विश्राम, सचिव राजा, कोषाध्यक्ष रविंद्र बंजारे, संचालक मंजीत , दीपक कुर्रे, विक्की डहरिया,मनीष ठंडन, भगवती ठंडन, संतोष कुर्रे, अभिषेक, आयुष घृतलहरे, सूर्यदेव बघेल, ओमप्रकाश, मोहन कुर्रे, अनुराग बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, पूसऊ चतुर्वेदी, गुरु गद्दी समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।