अंबिकापुर। जिले के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा# है। यहां दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इससे मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। पिछले 4 दिनों में अब तक 8 नवजातों की जान जा चुकी है।
मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था को लेकर अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने निरीक्षण किया। डॉ. लखन ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर भर्ती 980 ग्राम और एक किलो 700 ग्राम के नवजात की कल देर शाम मौत हो गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 नवजात बच्चों ने दम तोड दिया था, इन 4 बच्चों की मौत 24 घंटे में हुई है। बच्चों की मौत पर इलाज की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया था, जिन 4 बच्चों की मौत हुई थी, वो अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती थे।
ये कैबिनेट मंत्री कर चुके हैं निरीक्षण
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में 2 केंद्रीय मंत्रियों ने निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसमें दिल्ली दौरा रद्द कर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे। साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।