ICC T20 World Cup 2021: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की उम्मीद
दुबई। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के तहत दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में 3:30 को हो रहे अभ्यास मैच में आज टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। दोनों टीमें जीत पर अपना फोकस करेंगे।
बता दें इससे पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से मात दी थी। इशान किशन ने आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले अभ्यास मैच में 46 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी मैच में ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आखिर तक टिके रहे थे।
रोहित शर्मा कर सकते है ओपनिंग
रोहित शर्मा ने पिछले वॉर्म-अप मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन आज के मैच में उनके ओपनिंग करने की उम्मीद है। हालांकि, रोहित की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाना तय नहीं हैं।
स्टीव स्मिथ की फॉर्म चिंता का विषय थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन बनाकर उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल अपनी शानदार फॉर्म के चलते आलराउंडर के रुप में पहली पसंद बने हुए हैं।
वहीं, रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी फॉर्म में हैं। मार्कस स्टोइनिस पिछले अभ्यास मैच में बल्ले से कमाल कर चुके है। मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में तीन विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। केन रिचर्डसन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वार्म-अप मैच में 3 विकेट और एडम ज़म्पा दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
भारत की टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।