छत्तीसगढ़ में नियुक्ति के इंतजार कर रहे शिक्षकों को मिल सकती है दिवाली में धमाका गिफ्ट, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
रायपुर। नियुक्ति के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों का सब्र अब जल्द ही खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग को प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है। मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के 2019 में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। चयन प्रक्रिया कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई थी। इसमें अब तक व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के कुल 7 हजार 188 पदों में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है।
इतने शिक्षकों को नहीं मिल पाई है अबतक नियुक्ति
मिली जानकारी के अनुसार व्याख्याता के विज्ञापित 3 हजार 177 पद में से 2 हजार 894 पदों में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है। इसी तरह शिक्षक के 5 हजार 897 विज्ञापित पद में से 2 हजार 110 पदों में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है साथ ही सहायक शिक्षकों के विज्ञापित पद 5 हजार 506 पद में से 2 हजार 184 पदों में नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है।