रायपुर। आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही को लेकर अवैध शराब बिक्री करने वालों कोचियों में हड़कंप मच गया है, इस संदर्भ में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने मीडिया को बताया कि अनिमेष नेताम,उपायुक्त आबकारी, जिला – रायपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01/11/2021 को दोपहर गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकर नगर ओवरब्रिज के पास में एक संदिग्ध वाहन होंडा एक्टिवा CG 04 LE 3928 की तलाशी लेने पर वाहन में 1 पेटी (12नग) ब्लेंडरप्राइड व्हिस्की आरोपी प्रदीप परप्याणी के कब्जे से जप्त किया गया।
बाद में आरोपी के घर शैलेंद्र नगर जाकर उसके मकान की तलाशी करने पर मकान से 1पेटी(12नग)रॉयल चैलेंज व 1पेटी(12नग) जॉनीवॉकर रेडलेबल बरामद किया गया। उपरोक्तानुसार शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(1) क,34(2),59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
जब्त सामग्री एवं मात्रा- 1पेटी रेड लेबल, 1पेटी ब्लेंडर प्राइड, 1पेटी रॉयल चैलेंज कुल मात्रा 27 बल्क लीटर, 1होंडा एक्टिवा वाहन
धारा अन्तर्गत कार्यवाही- 34(1) क ,34(2),59(क)
जब्त वाहन- होंडा एक्टिवा वाहन क्र CG 04 LE 3928
प्रकरण को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग,जी आर आड़े आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर ,मलय सावित्रय,अरविंद साहू, नेतराम राजपूत मुख्य आरक्षक संतोष दुबे,पुरषोत्तम साकार, जागेश्वर वर्मा आरक्षक एजाज रसूल,राधागिरी गोस्वामी,अनुला झाड़े साथ रहे।