बैंक से पैसा निकालने पहुंचे ग्रामीणों को शाम 4 बजे मिला सुकून
आरंग । कल गुरूवार को दीपावली पर्व का लक्ष्मी पूजन त्यौहार है और बैंक बंद रहेगा । इस हालात में केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के मंदिरहसौद शाखा में पैसा निकालने पहुंचे ग्रामीणों को देर शाम तक पैसा प्राप्त करने इंतजार करना पड़ा क्योंकि बैंक में भुगतान लायक रकम नहीं था । अपरान्ह करीबन 3 बजे शाखा के पास से गुजरते किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को बैंक पहुंचे किसानों ने इसकी जानकारी दी ।
शाखा पहुंच जब उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली तो वहां के कर्मियों सहित मौजूद वृहताकार कृषि सहकारी साख समिति मंदिर हसौद के संचालक प्रेमनारायण मिश्रा ने बतलाया कि पैसा खत्म होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है ।
मुख्यालय से निरंतर संपर्क जारी है और शीघ्र रकम भेजने का आश्वासन मिल रहा है पर पहुंचा नहीं है । इस पर श्री शर्मा ने बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा से मोबाइल पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी दी जिन्होंने शीध्र रकम भिजवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद करीबन 4 बजे रकम ले बैंक का वाहन पहुंचा । इसके बाद ही किसानों को भुगतान का काम शुरू हुआ जो शाम ढले तक चलता रहा ।