समोदा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच, उपचार शिविर में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
आरंग। मंगलवार को नगरपंचायत समोदा एवं पीपला ग्रुप आरंग के संयुक्त तत्वाधान में बाजार चौंक समोदा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,नेत्र जांच तथा उपचार एवं सुगर व्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साईं केयर हास्पीटल तेलीबांधा
रावपालीक्लिनिक आरंग द्वारा ब्लड प्रेशर व सुगर जांच एवं नेत्र चिकित्सालय एमजीएम संस्थान रायपुर के विशेषज्ञ डाक्टर की टीम उपस्थित होकर सेवाएं दिए।जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम व आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर सहित शुगर जांच कराए।
इस अवसर पर कोमल साहू ब्लाक कांग्रेस कामेटी अध्यक्ष ने कहा विगत दो वर्षों से कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बुजुर्गों में मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ है।उन्हें मोतियाबिंद के कारण ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है।वहीं लंबे अवधि तक लाकडाऊन और लगातार बढ़ती मंहगाई के चलते मोतियाबिंद का आपरेशन कराने में लोग सक्षम नहीं है। लगातार बढ़ती मंहगाई से आम जनता इनके बोझ तले दबते जा रहे हैं। ऐसे में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से बुजुर्गों के स्वास्थ्य नेत्र जांच व उपचार शिविर से गरीबों को बहुत राहत मिल रही है। वहीं पीपला ग्रुप के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण में 250 लोगों से अधिक लोगों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण व आंखों की परीक्षण कराया जिसमें 12 मोतियाबिंद के मरीज आपरेशन के लिए अस्पताल गए।इस अवसर पर
आजुराम वंशे नगरपंचायत अध्यक्ष समोंदा, नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नारायण कुर्रे सभापति सभापति नगर पंचायत,दूजेराम धीवर पीपला अध्यक्ष आरंग, डाक्टर आर एल चौहान,मोती साहू डायरेक्टर सांई केयर हास्पीटल रायपुर, डाक्टर हरिशंकर साहू, डाक्टर विवेक, राजेन्द्र लहरे, एमजीएम हास्पीटल से उमाशंकर साहू व उनके टीम,राजू साहू संचालक रावपाली क्लिनिक आरंग व उनके सहित बड़ी संख्या में मरीजों की उपस्थिति रही।