राजधानी में हुक्का के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 अलग – अलग कमरों में मिला लाखों की हुक्का सामग्रियों का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में बुधवार को हुक्का के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। थाना खम्हारडीह इलाके के राजीव नगर स्थित अपने मकान में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। 3 अलग – अलग कमरों में हुक्का से संबंधित सामग्रियों का भंडारण किया गया था। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने अपना पाईंटर भेजकर कराया टेस्ट पर्चेस कराया था। आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के कुल 3,000 पैकिंग हुक्का पार्टस, 1,100 पाइप, 1,000 चिलम पाईप, 1 क्विंटल 50 किलोग्राम विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
आरोपी से जब्त समान की कुल कीमत लगभग पचास लाख रुपए है। आरोपी से जब्त हुक्का सामग्रियों की मात्रा अधिक होने से सामग्रियों को आरोपी के मकान के कमरों में रखकर, कमरों को सील किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तार आरोपी अशोक मंधानी (55 साल) निवासी राजीव नगर थाना खम्हारडीह रायपुर है।