छतीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान जल्द, 12 नवंबर के बाद लग सकती है आचार संहिता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. 12 नवंबर को इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक राज्य निर्वाचन आयोग में रखी गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. आपको बता दें कि प्रदेश के 15 निकायों में इस बार चुनाव होने वाले हैं, जो कोरोना महामारी (COVID-19) की वजह से अब तक टल गए थे. प्रदेश के 04 नगर निगम, 05 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आयोग स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन फिल्ड की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक 12 नवंबर को रखी गई जिसमें सभी जिलों के अधिकारियों को बुलाया गया है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि आयोग सभी निर्वाचनों को करने के लिए विचार कर रहा है. सभी निकायों में 370 वार्ड हैं और तकरीबन 963 मतदान केन्द्र हैं. इसी तरह और भी कई नगर पालिकाओं और नगर निगम में कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां रिक्तियां हुई हैं, तो ऐसे करीब 28 से 30 वार्डों में भी चुनाव होंगे. उन्होंने बताया कि आयोग अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में जुटा हुआ है. तैयारियों को लेकर आयोग ने एक महीने पहले ही कलेक्टरों को पत्र लिखकर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. ठाकुर राम सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर एसओपी और गाइडलाइन किस तरह की हो, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
प्रदेश के इन निकायों में होंगे चुनाव-
जिला – निकायों के नाम
बीजापुर – नगर पंचायत भैरमगढ़
नगर पंचायत भोपालपट्टनम
रायपुर – नगरपालिका निगम बीरगांव
कांकेर – नगर पंचायत नरहरपुर
दुर्ग – नगरपालिक निगम भिलाई
नगरपालिक निगम रिसाली
नगरपालिक निगम जामुल
नगरपालिक निगम चरोदा
राजनांदगांव – नगरपालिका परिषद् खैरागढ़
बेमेतरा – नगर पंचायत मारो
कोरिया – नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर
नगरपालिका परिषद् शिवपुर चरचा
सूरजपुर- नगर पंचायत प्रेमनगर
सुकमा – नगर पंचायत कोटा
रायगढ़ – नगर पालिका सारंगढ़