धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने में लगी है भाजपा: देवांगन
आरंग। छत्तीसगढ़ के कवर्धा को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले हुए कवर्धा की जिस घटना को संप्रदायिक तनाव बढ़ाने का फार्मूला भाजपा ने फिट किया था पूरी तरह से का विफल रहा। भारतीय जनता पार्टी के नेता कई जिलो से कवर्धा जाकर शांति भंग करने का काम किया है। इससे राजनीतिक सुचिता का स्तर गिरा है। भाजपा ने राष्ट्र के सामाजिक ढांचे से खिलवाड़ कर संप्रदायिक, धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम किया है।
भाजपा का धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का कुचक्र छत्तीसगढ़ में नही चलने वाला है।छत्तीसगढ़ धार्मिक एकता भाईचारा शांति का टापू रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा के प्रदेश महासचिव व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि भाजपा के पास जनहित के मामले बोलने के लिए कुछ नही है, न ही कोई आंदोलन बचा है, इसलिए एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाने का गंदे खेल अजमाने का काम कर रही है,
भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य में राजनीतिक रुप से बेरोजगारी के गर्त में दब गया है। केंद्र सरकार की कार्यसमिति में राज्य सरकार के कामकाज और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने की हिम्मत किसी ने नही दिखाई।