बलरामपुर । जिले में एक पटवारी की ऑडियो वायरल हुई हैं जिसमें महिला पटवारी किसान से पैसे की मांग कर रही हैं । बलरामपुर जिले के बलरामपुर ब्लॉक अंर्तगत ग्राम कोचली में पदस्थ पटवारी के द्वारा किसानों से अवैध वसूली किया जा रहा है, अवैध वसूली से परेशान होकर आज ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की पटवारी धान रकबा बढ़ाने के नाम से एवम ऋण पुस्तिका बनाने के नाम से अवैध वसूली कर रही है । ग्रामीणों ने बताया की ऋण पुस्तिका बनाने हेतु 10,000 रुपये की मांग पटवारी द्वारा किया जाता है एवं रकबा बढ़ाने हेतु रू 100 रुपए प्रति बोरी लिया जाता है जिसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।
वायरल ऑडियो में पटवारी का साफ साफ कहना है कि एक बोरी में आप लोगों को एक हजार मिलेगा और एक बोरी में 40 किलो धान आता है । जिसमें से 100 रुपए प्रत्येक बोरी में मेरे को चाहिए तभी मैं रकबा बढ़ाऊंगी दरअसल कोचली पंचायत के पटवारी के भ्रष्टाचार रवैया से ग्रामवासी परेशान हैं।