राजधानी में कांग्रेस की ‘पदयात्रा’ के जवाब में भाजयुमो ने निकाली ‘पोल खोल यात्रा’, मोटरसाइकिल को लगाया धक्का
रायपुर। कांग्रेस की पदयात्रा के जवाब में भाजयुमो ने भी ‘पोल खोल यात्रा’ की शुरूआत की है. रायपुर के तेलीबांधा से घड़ी चौक तक भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल को धक्का लगाया और भूपेश सरकार से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने की मांग भी की.
भाजयुमो का कहना है कि छत्तीसगढ़ की सरकार यहां की जनता की जेब में डाका डालने का काम कर रही है. ऐसा कर वे यूपी चुनाव के लिए पैसे एकत्र कर रहे है. केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद देश के कई राज्यों ने वैट कम किया, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को यहां की कांग्रेस सरकार ने कोई राहत नहीं दी, ये भाजयुमो का सांकेतिक प्रदर्शन है. यदि सरकार ने वैट कम नहीं किया तो आने वाले समय में भाजयुमो उग्र आंदोलन करेगी.
बता दें कि महंगाई के विरोध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा 14 से 29 नवंबर तक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार से पेट्रोल, डीजल रसोई गैस समेत अन्य सामानों में राहत की मांग की जा रही है, जिसके जवाब में भाजयुमो ने भी आज रैली निकाली है.
प्रदर्शन को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता की जेब में डाका डाल रही है. ऐसा कर वे यूपी चुनाव के लिए पैसे एकत्रित कर रहे, लेकिन भाजयुमो ऐसा होने नहीं देगी. हम छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरे हैं.
वहीं भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड़े ने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. केंद्र सरकार ने राहत दी लेकिन राज्य ने वैट कम नहीं किया. ये भारतीय जनता युवा मोर्चा का सांकेतिक प्रदर्शन हैं. अगर छत्तीसगढ़ सरकार ने वैट कम नहीं किया तो हर स्तर पर जाकर युवा मोर्चा उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगी.