गरियाबंद। जिला गरियाबंद के थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बरभाठा का है जहां के प्रार्थी अरुण साहू ने दिनांक 17.10.2021को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि गांव के बरातू राम साहू, नन्दूराम साहू, कुलेश्वर साहू और राजेश साहू द्वारा एक राय हो कर पूर्व में हुए विवाद की बात को लेकर माँ बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
इसके बाद पास में रखे कुल्हाड़ी, डंडा, नुकीली पत्थर के टुकड़े से हत्या की नियत से हमला करने लगा जिसे देख प्रार्थी की पत्नी यमुना साहू व गांव के दुलेश्वर यदु, गनेन्द्र साहू बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी तुम लोग इन लोगों को बढ़ावा दे रहे हो आज तुम लोगों को भी मार कर खत्म कर देंगे कहकर प्राणघातक हमला कर दिया जिसे हम सभी चोंटे आयी है।
दुलेश्वर यदु व गनेन्द्र साहू को सिर, हाथ पैर में गंभीर चोंट आयी है काफी खून बह रहा है कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में धारा 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान घायलों का उपचार हेतु शासकीय अस्पताल फिंगेश्वर लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर होते देख उचित उपचार के लिए हॉयर सेंटर रायपुर रिफर किया गया था।
उपचार उपरांत घायलों के प्राप्त मेडिकल दस्तावेज का अवलोकन कर विशेषज्ञ डॉक्टर से क्यूरी कराया गया जिसमें दुलेश्वर यदु के सिर में काफी गंभीर चोंट आना एवं समय पर उच्च स्तरीय उपचार नहीं मिलने पर मृत्यु भी हो सकती थी लेख कर रिपोर्ट देने पर मामले में धारा 307 भादवि जोड़ी गयी।
मामला की गंभीरता को देखते हुए हालात को जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान पारुल माथुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश जगत द्वारा टीम बनाकर आरोपी पता तलाश में जुट गए। पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा, पत्थर के टुकड़े को पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सउनि डोलामणि सिदार, प्र०आर० नेमीचंद पटेल, रब्बान खान, आर० यादराम पटेल, मनोज निषाद, नंदकुमार धुर्वे, रवि सोनवानी, यशवंत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।