26 नवंबर को संडी में भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता एवं सरपंच, मितानिन सम्मान समारोह का होगा आयोजन
आरंग। आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम सण्डी ( कुकरा ) में 26 नवंबर, शुक्रवार को राज्य स्तरीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता , दीपावली मिलन, सरपंच एवं मितानिन सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा।
ज्ञात हो की मितानिन बहनों कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है,जो दिन-रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है, अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओ एवं मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है।
कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार – 11111 रूपये, द्वितीय पुरुस्कार – 8888 रूपये, तृतीय पुरुस्कार – 6666 रूपये, चतुर्थ पुरुस्कार – 4444 रूपये, पंचम पुरुस्कार 2555 रूपये, षष्टम पुरूस्कार – 2222 रूपये एवं सरपंच मितानिन सम्मान समारोह शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे एवं संध्या 5:00 बजे सुआ नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम मुख्य रूप से खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सण्डी के सरपंच महेश साहू, पंचगण एवं ग्राम सण्डी के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।