छत्तीसगढ़

BREAKING : नगरीय निकाय के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, इन क्षेत्रों में लग जायेगा आचार संहिता

रायपुर। आज नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता का ऐलान हो जाएगा। आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इससे पहले कल ही निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय चुनाव वाले जिलों के एसपी और कलेक्टर्स की तैयारियों के मद्देनजर बैठक ली थी।

आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान करेंगे। इससे पहले कल उन्होंने बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता, प्रशासनिक ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में चर्चा की थी। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों तथा दस जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए थे।

कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना इस बार बड़ी चुनौती है, लिहाज़ा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गयी। आपको बता दें कि चार नगर पालिक निगमों -बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली ,पाँच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छह नगर पंचायतों -प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में आम चुनाव होने हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button