जन जागरण अभियान पदयात्रा दल का ग्राम चोरहाडीह, छतौना एवं अकोली खुर्द में हुआ जमकर स्वागत
आरंग। बुधवार के दिन जन जागरण अभियान पदयात्रा दल ग्राम चोरहाडीह, ग्राम छतौना एवं ग्राम अकोली खुर्द पहुंचा। अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम चोरहाडीह मे मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के विकास कार्य से प्रभावित होकर फिर से चुनाव जिताने की बात कही। तत्पश्चात जन जागरण दल ग्राम छतौना पहुंचा ग्राम के सरपंच राजेश चंद्राकर के नेतृत्व में पूरा पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गांव के मितानिन एवं समूह के महिला भारी संख्या में उपस्थित होकर पद यात्रियों का फूल माला से स्वागत किया। ग्रामीणों का उत्साह देखकर जन जागरण दल पूरे गांव में डॉक्टर शिव डहरिया जिंदाबाद के नारा लगाते हुए गली भ्रमण किया।
तत्पश्चात जन जागरण दल ग्राम अकोली खुर्द पहुंचा। ग्राम के महिला सरपंच ने पद यात्रियों का फूल माला से स्वागत कर गली भ्रमण कराया। सरपंच ने बताया कि हमारे गांव अकोली खुर्द में सबसे ज्यादा विकास कार्य मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के कार्यकाल में हुआ है। जोन प्रभारी हरि बंजारे ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के लिए मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक गांव में कराए गए विकास को ग्रामीणों के साथ बैठ कर बता रहे हैं।
जोन के अध्यक्ष मन्नू साहू ने केंद्र में बैठे मोदी सरकार की खामी को ग्रामीणों को अवगत कराया। और भाजपा के रीति नीति के बारे में बताते हुए इससे दूर रहने की बात कही। जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि थान सिंह साहू ने राज्य में हो रहे विकास कार्य का ग्रामीणों को अवगत करायाऔर कहा की हमारी छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार 36 वादा में आज सरकार 25 वादा पूरा कर चुकी है।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जोन प्रभारी हरि बंजारे, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती अनीता थान सिंह साहू, जोन अध्यक्ष मन्नू साहू, भानसोज के सरपंच श्रीमती उषा भुनेश्वर धीवर, उपसरपंच संजीव चंद्राकर, पूर्व सरपंच मोहन साह , ग्राम छतौना के सरपंच राजेश चंद्राकर, ग्राम अकोली खुर्द के सरपंच श्रीमती रामेश्वरी भागवत बघेल पीला राम गंगाराम मनोज सोनवानी मुकेश घृतलहरे टेमन साहू , संतराम और भारी संख्या में महिलाएं व कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l