संकुल केन्द्र-खमतराई में जोन स्तरीय ” कबाड़ से जुगाड़ ” प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न…
आरंग । विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग डेजी रानी जांगड़े एवम विकास खंड स्रोत समन्यवक मातलि नंदन वर्मा के निर्देशन में संकुल केन्द्र-खमतराई में संकुल समन्वयक द्वय हरीश दीवान नूतन मांडले,पोखन साहू,अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में ज़ोन स्तरीय ” कबाड़ से जुगाड ” से मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में अनुपयोगी सामग्री से निर्मित शिक्षण सामग्रियों की प्रस्तुति दी।
उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल दुर्गेश नंदनी प्रकाश प्रभारी खमतराई बबीता लहरे,लायक सिंह डहरिया व्यख्याता गन द्वारा अवलोकन पश्चात प्राथमिक विभाग मॉडल से प्रथम प्राथमिक शाला लोधी पारा आरंग एवं द्वितीय प्राथमिक शाला बेसिक आरंग को एवं माध्यमिक विभाग से प्रथम पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई एवं द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला पारागांव को घोषित किया गया।
तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम के समापन पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पोषण साहू सरपंच खमतराई एवं अध्यक्षता हाई स्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने की अतिथियों ने सबको बधाई देते हुवे उत्साह बढ़ाया एवम विकासखंड स्तर के लिए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना दी।
उक्त कबाड़ से शिक्षक गण उमेंद्र चंद्राकर, बीबी वर्मा, नारायण साहू, नरसिंग दास मानिकपुरी, रामनाथ बंजारे, अशोक साहू ,संध्या चंद्राकर, संगीता चंद्राकर ,नीलू देवांगन सोनल मिश्रा, रोशनी प्रधान, लोचन साहू, तारकेश्वर ड़ड़सेना,पुनेश्वर साहू रामनारायण कन्नौज, लक्ष्य लहरी, अर्चना शर्मा, राजेश स्वर्णकार अनिता साहू हितेश साहू,सुशील लहरी,सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे कार्यकम का संचालन अरविंद वैष्णव एवम आभार पोखन साहू ने किया उक्त जानकारी संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने दी।