जन जागरण अभियान पदयात्रा का कोसरंगी में हुआ समापन
आरंग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग व भैंसा जोन के कोसरंगी सेक्टर संयुक्त तत्वाधान में जन जागरण अभियान पदयात्रा 14 नवंबर से 29 नवंबर तक संपन्न हुआ। जिसमें भैंसा जोन के कोसरंगी सेक्टर विभिन्न ग्रामों में पदयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के 3 साल के विकास कार्यों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंच कर छत्तीसगढ़ के खुशहाली के 3 साल को आमजन तक पहुंचाने का काम किया।केंद्र में बैठी मोदी सरकार लोगों को अच्छे दिनो का सपना दिखाकर सत्ता में आई थी, आज महंगाई चरम पर है, पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य पदार्थों का मूल्य आसमान छू रही है, जिससे आमजन केंद्र सरकार से त्रस्त हो गई है, उनके विफलताओं को जन जन तक पहुंचाने का काम जन जागरण के माध्यम से किया गया, जिसका समापन सोमवार को ग्राम पंचायत कोसरंगी में हुआ।
जिसमें मुख्य रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, जन-जागरण पदयात्रा के प्रभारी रोहित साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत सदस्य खिलेश देवांगन,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दुर्गा राय,जिला महामंत्री जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर, जोन अध्यक्ष भगवती घुरंधर, जिला महामंत्री राजेश धुरंधर,सरपंच ईश्वर साहू, ब्लॉक सचिव प्रकाश साहू ,डां,सीता राम साहू, ब्लॉक मीडिया प्रभारी गुलशन साहू, सरपंच डुगेश साहू,सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार साहू,सरपंच कोमल साहू सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश पहरी,मनमोहन कोठारी,दिलीप कोठारी,ललित गायकवाड़,तोषन सेन,किशन साहू,योगेश रात्रे,सुभाष बंगाली,रामेशर धीवर,सुनीता पहरी,अनिता साहू,कुमारी यादव,चित्ररेखा वर्मा,रेखा यादव,कुमारी साहू,रूखमणी वर्मा,बिसा साहू,भुनेश्वरी वर्मा,नर्मदा निषाद,कुमारी निषाद,सभा व भारी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।