छत्तीसगढ़

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुटेला में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

आरंग। आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेला में श्रीफल तोड़कर व पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी का किया शुभारंभ। जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसरी मोहन साहू महिला बाल विकास सभापति रायपुर, साथ में महिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष व कुटेला सरपंच ममता पवन चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत समोदा के अध्यक्ष आजु वंशे,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू,क्षेत्र क्रमांक 6 से जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू, चिखली सरपंच जयकांत वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के धान उत्पादन किसानों के लिए दिसंबर बुधवार का दिन किसी उत्साह से कम नहीं क्योंकि इस दिन से न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर सरकारी धान खरीदी शुरू हो रही है यह किसानों के लिए बहुत बड़ा उत्साह है धान खरीदी 30 जनवरी 2022 तक चलेगा जिसमें किसानों का चेहरे में एक अलग ही उत्साह नजर आई धान खरीदी केंद्र में किसानों की समस्या भी सुनी गई और उस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का भी आश्वासन क्षेत्र के जिला पंचायत द्वारा दिया गया।

जिसमें उपस्थित संचालक जयप्रकाश साहू अध्यक्ष, राम कुमार चंद्राकर उपाध्यक्ष, अब्दुल रहीम संचालक बुधयरिन धूव्र संचालक रूपकुमार साहू,चंद्रा सूरज ,जितेंद्र ,चिंता,रेवा, बोधन, बिसरू,विजय, मनराखन , महेश ,रामकुमार,शिवकुमार ,कर्मचारी ,ललित कुमार पांडे समिति प्रबंधकब,मनहरण यादव ,अश्वनी निषाद,बलराम यादव, सम्भु धुव्र भारी संख्या में ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button