ब्रेकिंग न्यूज़: आरंग में कोरोना ने फिर दी दस्तक, स्कूल टीचर मिला कोरोना पोजेटिव
आरंग। कोविड नियम का पालन नहीं करने वाले हो जाये सावधान , आरंग में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दिया है। शहर के सबसे बड़े स्कूल स्वामी आत्मानन्द के एक शिक्षक कोरोना पोजेटिव पाये जाने से हड़कम्प मच गया है। SDM अतुल विश्वकर्मा ने कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए बताया की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर आवश्यक जांच करने के निर्देश जारी किये गए है वही स्कुल को 03 दिन बंद करने के निर्देश भी दिए गए है। प्राचार्य श्रीमती किरण मिश्रा ने बताया कि उच्चाधिकारियो से प्राप्त निर्देश के अनुसार आज 07 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कुल /हिंदी मीडियम स्कुल तथा मिडिल स्कुल पूरी तरह बंद रहेगा।
वहीं बीएमओ डॉ राय ने बताया
उक्त शिक्षक रायपुर में ही 5 दिसम्बर को कोरोना जांच करवाया था जिसका कल 6 दिसम्बर को रिपोर्ट पॉजिटिव आया उसके बाद उन्हें वहीं रोक दिया गया मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक प्रतिदिन रायपुर से आना जाना करता था। एवं आज मंगलवार को सभी लगभग 50 शिक्षकों की एंटीजन टेस्ट किया गया सभी निगेटिव पाया गया, वहीं rtpcr जांच के लिये सेम्पल रायपुर भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
आगे डॉ ने बताया कि 3 दिन के लिये शिक्षा विभाग ने बच्चों की छुट्टी कर दिया है इस कारण उनका टेस्ट नहीं हो पाया है, स्कूल खुलते ही सभी बच्चों का कोविड टेस्ट किया जायेगा।