छत्तीसगढ़

इस जिले में मकान बेचने को लेकर उपजे विवाद में नशेड़ी भाई ने अपने ही छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

दुर्ग। शराब के नशे में मदमस्त शराबी कभी-कभी ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती। चाहे वह अजीबोगरीब हरकत हो या किसी की हत्या हो या मारपीट। ऐसा ही एक मामला भिलाई शहर में देखने को मिला है।

जहाँ पर दो सगे भाइयों के बीच उपजे विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि बड़े भाई ने नशे की हालत में छोटे भाई को बांस से मार-मारकर हत्या कर दिया। फिलहाल, वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुराना मकान बेचने को लेकर अक्सर विवाद होता था।

वैशाली नगर टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी विकास सिंह उर्फ लक्की (29 वर्ष) अपने छोटे भाई आकाश सिंह (26 वर्ष) और बूढ़े माता पिता सहित पूरे परिवार राजीव नगर के गली नंबर एक में रहते हैं। यह लोग मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं। कई वर्षों से यहां निवासरत हैं। विकास और आकाश ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवर का काम करते थे और आदतन नशे के आदी थे। इनके बीच पुराना मकान बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता था।

 

बांस के डंडे से छोटे भाई पर किया 8-10 वार
दरअसल, छोटे भाई आकाश अपने तरीके से मकान बेचना चाहता था तो वहीं आरोपी विकास अपने तरीके से। लेकिन, माता पिता मकान बेचने को लेकर तैयार नहीं थे। शुक्रवार देर रात दोनों शराब के नशे में घर पहुंचे और मकान बेचने के मुद्दे पर झगड़ा करने लगे। इस पर आरोपी विकास उठा और बांस के डंडे से आकाश के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने आकाश के सिर और चेहरे पर लगभग 8-10 वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया। आसपास के लोग चींख पुकार सुनकर पहुंचे और आकाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

 

वहीं टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब भागने के फिराक में था। वह मोबाइल भी नहीं रखता था तो उसे ढूँढना बड़ा कठिन था। इसी दौरान किसी ने बताया कि उसे ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जाते देखा गया है। पुलिस ने समय रहते घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब भागने की फिराक में था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button