प्रथमएजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत किया प्रमाण पत्र वितरण
आरंग। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा और युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट दिलाने वाले देश के सबसे अग्रणी स्वयंसेवी संस्था है, पिछले दिनों रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के ग्राम बनरसी में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के आर पी एल प्रोग्राम के अंतर्गत राजमिस्त्रियों के कौशल वृद्धि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें से प्रशिक्षित 45 राजमिस्त्री एवं 8 इलेक्ट्रिशियन को ग्राम बनरसी स्थित कर्मा भवन में प्रमाण पत्र वितरित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत आरंग के सदस्य योगेंद्र याद साहू उपस्थित रहे, साथ ही सेक्टरअध्यक्ष कुलदीपक वर्मा, सरपंच लखन लाल साहू, पंचायत सचिव रोहित कुमार साहू, गौठान अध्यक्ष खिलावन धीवर, ग्राम सभा समिति के संचालक अवध राम साहू, खेलू राम साहू, ईश्वर पटेल आदि के साथ ,आर पी एल स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश सारथी , प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर मुरारी लाल साहू, मेंटर धन्ना लाल साहू एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में आर पी एल टीम की ओर से श्री सारथी जी द्वारा फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे यूथनेट, यूथ प्रशिक्षण, इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग, मैकेनिक, प्लंबर, हॉस्पिटैलिटी, सहायक नर्सिंग, ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण के साथ महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा किया गया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सभी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए महिलाओं का आगे आने की बात कही गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि महिलाओं को भी पुरुषों के समान कार्य करने का अधिकार मिलना चाहिए और उन्हें अपने आप में आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलना चाहिए, पंचायत सचिव रोहित साहू ने प्रमाण पत्र की महत्ता व उनके लाभ के बारे में जानकारी दिया अंत में सभी अतिथियों ने प्रशिक्षित समस्त राजमिस्त्री एवं इलेक्ट्रीशियन को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिये।