आरंग में 19 दिसम्बर से दुर्लभ सत्संग का आयोजन,भव्य कलश यात्रा एवं व्यवस्था संबंधी चर्चा को लेकर हुई बैठक
आरंग। श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, श्री राम कथा आयोजन समिति एवं नागरिको के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक स्वामी विजयानंद गिरी महराज के दुर्लभ सत्संग के कार्यक्रम का आयोजन श्री राधाकृष्ण मंदिर आरंग में किया जा रहा है।कार्यक्रम को भव्य बनाने तथा प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्था संबंधी विषय को लेकर श्री राधाकृष्ण मंदिर आरंग में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 19 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया ।
कलश यात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी जो ब्राम्हण पारा , लोधी पारा , पटेल चौक ,श्याम बाजार , नेताजी चौक होते हुए माँ महामाया मंदिर पहुचेगी जहा पूजा अर्चना उपरान्त कलश यात्रा पुनः बागदी पारा अग्रवाल पारा होते हुए श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुचेगी।इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति बना कर दायित्व सौंपा गया है।बैठक में समिति के सदस्यों सहित ब्राह्मण समाज , गुप्ता समाज,सोनी समाज , जलछत्री समाज, लोधी समाज, साहू समाज ,सोनकर समाज , निषाद समाज ,कंसारी समाज , अग्रवाल समाज ,महेश्वरी समाज , यादव समाज ,पटेल समाज ,एवम समस्त,स्मतानी श्रद्धालु गण उपस्थित थे।आप को बता दे की 2017 में स्वामी विजयानंद गिरी महराज का दुर्लभ सत्संग का भव्य कार्यक्रम अग्रसेन भवन आरंग में श्री रामकथा आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया था । इस बार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को छोटे स्वरुप में किया जा रहा है।