छत्तीसगढ़ में उठाईगिरी का शिकार हुआ किसान, नकली नोट का झांसा देकर 16 हजार ले उड़ा शख्स
अंबिकापुर। एक किसान सोमवार को उठाईगिरी का शिकार हो गया। शख्स किसान को नकली नोट का झांसा देकर 16 हजार 5 सौ रुपए लेकर चंपत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजपुर अंतर्गत ग्राम अमदरी यादव पारा निवासी 48 वर्षीय रामकिशुन यादव सोमवार दोपहर स्टेट बैंक राजपुर में पैसा निकालने के लिए आया था। किसान ने बैंक खाते से एक लाख रुपए निकाले जिसमें एक 50 हजार को उसने अपने झोले में रख लिया जबकि बचे हुए 50 हजार को अपने हाथ में मिलान करने के लिए रखा था।
इस दौरान पास में मौजूद एक युवक ने ग्रामीण से पैसे गिनने के लिए मांग लिया। रुपए गिनने के दौरान युवक ने चालाकी से कुछ पैसे अपने पास रख लिया और किसान को झांसा देने के लिए बोल दिया कि रुपए पूरे हैं, लेकिन इसमें एक नोट नकली लग रहा है। ऐसे में जैसे ही ग्रामीण नकली नोट का मिलान करने गया युवक मौका देख कर फरार हो गया। जब बैंक प्रबंधन ने नोट असली होने की जानकारी दी तो ग्रामीण को शक हुआ और ग्रामीण ने जब फिर से पैसे का मिलान किया तो बंडल से 16,500 रुपए कम थे। ग्रामीण के अनुसार उसने कर्ज चुकाने के लिए बैंक से एक लाख निकाले थे।