छतीसगढ़ : श्रुति फाउंडेशन संस्था नें किये स्कूली बच्चों को चरण पादुका और मोजा वितरण
दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा गांव हनोदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में स्कूल के सभी बच्चो को चरण पादुका व मोजा का वितरण किया गया।
संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि संस्था विगत कुछ वर्षों से हर साल किसी एक सरकारी स्कूल में बच्चो को चरण पादुका का वितरण करती है। ये बच्चे आने वाला कल है। इसलिए इनके इन नन्हे नन्हे कदमो को हिफाजत से रखना हम सभी का फर्ज है।हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि देश का भविष्य जिन नन्हे नन्हे बच्चो के हाथों में है,उनके जीवन मे जो कमियां है जिनकी पूर्ति उनके माता पिता पूर्ण नही कर सकते उनके लिए हम आप जैसे सामाजिक लोगो को आगे आना चाहिए । नीतू श्रीवास्तव ने बताया कि हम सब के लिए सब कुछ तो नही कर सकते पर किसी के लिए कुछ तो कर ही सकते है।
इस कार्य मे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के दुर्ग जिला मीडिया प्रभारी एवं चौहान फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष के एस चौहान , निरीक्षक थाना सुपेला सुरेश ध्रुव ,हनोदा के सरपंच तेजराम चंदेल ,प्रधान पाठक पी एन देवांगन शामिल हुवे। मंच संचालन दीपक चोपड़ा के द्वारा किया गया।