छत्तीसगढ़
धौराभाठा में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
आरंग। बुधवार को ग्राम धौराभाठा में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर का शुभारंभ सरपंच धौराभाठा दशरू बंजारे ने किया। सरपंच द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद के बारे में जानकारी बताई।
शिविर प्रभारी डॉ प्रशांत रावत द्वारा आयुर्वेद पद्धति के उपयोग व चिकित्सा के बारे में वृहद जानकारी दिया गया।
शिविर में कुल 238 मरीजों का इलाज aकर प्रदान किया गया । शिविर मैं कुल 35 लोगों को काढ़ा सेवन कराया गया।
उक्त शिविर में डॉक्टर जगदीश अन्नत कोसरंगी, एचसी पटेल फार्मासिस्ट कनकी, कुलदीपक चंद्राकर अमसेना, उज्जवल सूर्या गुल्लू, भूषण कुमार सूर्यवंशी ने अपनी सेवाएं दी।