देर शाम यूपी दौरे से लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कही ये बात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार देर शाम यूपी और दिल्ली दौरे से लौटे हैं। इस दौरान सीएम भूपेश का रायपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के नतीजों की खुशी भी सीएम के चेहरे पर थी। यहां आते ही उन्होंने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा- जीते हुए प्रत्याशियों को मैं बधाई देता हूं, संगठन के साथियों ने, हमारे विधायकों ने, प्रभारी मंत्रियों ने खूब मेहनत की है।
प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा – बस्तर से लेकर दुर्ग-भिलाई, बिरगांव सभी जगह अच्छे रिजल्ट आए हैं। सभी को बधाई देता हूं। खासकर जीते हुए प्रत्याशियों को हमारे कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है। हमारे संगठन के साथियों ने, विधायकों ने, मंत्रियों ने और जिनको जिनको जिम्मेदारी दी गई थी सबने मेहनत की। भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी भी लगे हुए थे, फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं के सामने वे टिक नहीं पाए। मैं सबको बधाई देता हूं और यह हमारे सरकार के कार्यक्रमों की सफलता है, जिसकी एक बार छत्तीसगढ़ की शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर विश्वास किया है सभी का बहुत-बहुत आभार।
जिसको प्रभार दिया गया था, उन्होंने सफलता दिला दी। सभी को बधाई देता हूं। सभी जगह बहुमत है और जहां कमी है, वहां प्रभारी लोग जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। लगभग सभी जगह कांग्रेस ने जीत हासिल किया हैं।
यूपी में सभा की अनुमति नहीं मिलने के सवाल पर सीएम ने कहा –
इतने दिनों के राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा कि जब मैं सभा लेने के लिए जा रहा था, तो मुझे वहां कलेक्टर ने शर्तों के साथ अनुमति दी कि सभा में …लखीमपुर की घटना का जिक्र नहीं करेंगे। अजय मिश्र टेनी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे, तब जाकर परमिशन मिला। लेकिन तब जाकर मैंने वह सब काम किया, जिसके लिए मना किया था। टेनी के खिलाफ भी बोला और शहीद परिवारों से भी मुलाकात किया। किसानों की बात की सारी घटनाओं का उल्लेख किया।
मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात को लेकर उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी जी से मुलाकात भी हुई, बहुत सारे मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन इसको लेकर अभी चर्चा नहीं हुई, फिर आगे इसको लेकर बात होगी।
धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा अभी तक हम 42 लाख मैट्रिक टन धान खरीद चुके हैं। हमारा जो लक्ष्य है, उसको हम जल्द हासिल कर लेंगे। इसमें सभी विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी इस में लगे हुए हैं। उसके मेहनत का के कारण से संभव हो पाए।