छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 21 पुलिस आरक्षकों को अलग अंदाज में मिली पदोन्नति, बेटी ने पिता के कंधे पर लगाया स्टार

कवर्धा। जिले में बीते शनिवार को एसपी कार्यालय में प्रमोशन समारोह का आयोजन किया गया था। जहाँ पर आईजी दुर्ग रेंज के आदेशानुसार जिले के 21 प्रधान आरक्षकों का सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) पद पर पदोन्नति की गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रमोशन के बाद आमतौर पर एसपी पुलिसकर्मियों के कंधे पर स्टार लगाते हैं। लेकिन, इस बार एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने प्रमोशन मिले सभी हवलदारों को अलग अंदाज में प्रमोशन दी। जिसकी सभी तारीफ़ भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ एसपी ने सभी आरक्षकों के परिजनों को अपने कार्यालय बुलाया था।

यहां इन पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कंधे पर स्टार लगाकर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर पत्नी अपने पति, बेटी अपने पिता, मां ने अपने बेटे के कंधे पर स्टार लगाया। कार्यक्रम में एसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह ने कहा- “हम तब ही विभाग में बेहतर काम कर सकते हैं, जब हमें अपने परिजनों का सहयोग प्राप्त हो। इसलिए इस अवसर पर आप सभी अपने बेटे, बेटी, पत्नी पति, पिता जो आज प्रधान आरक्षक के पद से पदोन्नत होकर एक पद और ऊपर एएसआई बनते देख रहे हैं, इनकी तरक्की से पूरे परिवार का भी सिर गर्व से उठेगा।“

 

उन्होंने आगे कहा- “पदोन्नति निम्न पद से बेहतर कार्य करने के बाद उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है। इसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है, जिम्मेदारी एवं कार्यों में भी वृद्धि होती है। जिसे बखूबी से निभाने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे समेत एसपी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।“

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button