छत्तीसगढ़
इस जिले में रेल सेवा बहाल नहीं होने से नाराज सांसद दीपक बैज स्टेशन में कर रहे सत्याग्रह
जगदलपुर। बस्तर में रेल सेवा बहाल नहीं होने और रेल सुविधाओं का विस्तार नहीं करने से नाराज सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दीपक बैज जगदलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सत्याग्रह में बैठे हैं।
सांसद दीपक वैज ने कहा कि रेल मंत्रालय बस्तर जैसे आकांक्षी संभाग में रेल सुविधा के विस्तार को लेकर गंभीर नहीं है।
बस्तर क्षेत्र की रेल मांगों पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। सांसद दीपक बैज ने बताया कि विशाखापट्टनम किलनदुल नाइट एक्सप्रेस को भी सप्ताह में 2 दिन ही चलाया जा रहा। जबकि यह ट्रेन पहले प्रतिदिन थी। जगदलपुर से हावड़ा तक चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को भी संचालन शुरू करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आगे और भी आंदोलन किया जाएगा।