छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में देर शाम तेज हवाओं के साथ ओलो की बारिश, कृषि विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

रायपुर | प्रदेश में देर शाम मौसम बदलने से तेज हवाएं और ओलावृष्टि देखने को मिली। जहां एक तरफ प्रदेश के अलग अलग जिलों में मौसम का अलग अंदाज़ देखने को मिली। साथ ही साथ प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में बारिश हुई है। इतना ही नहीं कवर्धा और बेमेतरा जिले में बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं।

 

राजधानी रायपुर में भी इसका असर साफ़ दिखाई दिया। शाम 7 बज कर 30 मिनट के आसपास तेज बारिश के साथी मौसम में बदलाव देखने को मिला।

कृषि विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर कही ये बात

कृषि विभाग ने ओलावृष्टि और अधिक वर्षा से हुए नुकसान को लेकर बीमित किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। किसान इस टोल फ्री नंबर पर 1800 209 5959 अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 72 घंटे के भीतर ही शिकायत करना अनिवार्य है। सूचना प्राप्त होने पर राजस्व, कृषि विभाग और बीमा कंपनी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर स्थानीय आपदा अंतर्गत लाभान्वित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button