नौकरी लगाने के नाम पर 60 हजार की धोखा-धडी करने वालों के खिलाफ खरोरा थाना में शिकायत
खरोरा। नौकरी लगाने के नाम पर 60,000 रूपये की धोखा-धडी करने वालों पर खरोरा थाना में शिकायत दर्ज कर करवाई की मांग किया गया है।
ज्ञात हो कि भूखन लाल नारंग पिता स्व. मंगल नारंग जाति सतनामी निवासी ग्राम व पोस्ट अमसेना थाना खरोरा तहसील आरंग जिला रायपुर द्वारा अजय वर्मा निवासी ग्राम धौराभाठा थाना खरोरा एवं जितेन्द्र घृतलहरे निवासी गदीहडीह चौकी लवन जिला बलौदाबाजार द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर भूखन नारंग से नगद 60 हजार रूपये 11 सितंबर 2020 को लिया था। इस पैसे को विमल साहू पिता कांति साहू निवासी ग्राम तुरमा चौकी लवन जिला बलौदाबाजार को पीड़ित के समक्ष दिया गया था।
परन्तु विगत 15 माह से नौकरी लगाने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी पीड़ित को नही दिया जा रहा है और न ही नौकरी लगा रहे हैं। जिसके कारण पीड़ित दिये गये पैसे 60,000 रूपये को वापस मांग करने लगा, जिसे आज-कल देने की बात कर टाल-मटोल किया जाने लगा, अब रकम को वापस नही करने की बात कहकर पीड़ित को धमकी दिया जा रहा है जिससे काफी परेशान होकर उन्होंने खरोरा थाना में शिकायत दर्ज करवा कर अजय वर्मा एवं जितेन्द्र घृतलहरे के विरूध्द धोखा-धडी कर रकम वसूली के संबंध में सूचना दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।