कठिया सड़क मार्ग पर शराब कोचियों का डेरा , सपड़ाया नाबालिग विक्रेता माफीनाम पर छूटा
आरंग । 4 कोचियों के पुलिस सपड़ में आने के बाद भी ग्राम कठिया के शराब कोचियों के हौसले अभी तक पस्त नहीं हुआ है । ये कोचिये आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते अब सड़क मार्ग पर आ राहगीरों को रोक शराब खरीदने के लिये पूछते हैं । शाम के समय तो अघोषित भट्ठी का नजारा दिखता है । कोचिये अब नाबालिगों को सामने कर शराब बिकवाने लगे हैं । ग्रामवासियों की चुप्पी से इनके हौसले और बुलंद है ।इधर टेकारी मार्ग में मोटरसाइकिल पर एक नाबालिग को शराब बेचते पकड़ने के बाद टेकारीवासियों ने मोटरसाइकिल मालिक सहित नाबालिग द्वारा माफी मांगने के बाद माफीनामा लिखवा चेतावनी दे छोड़ा गया ।
ज्ञातव्य हो कि मदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कठिया ( अमेरी ) में ग्रामीण व्यवस्था चरमरा जाने की वजह से शराब कोचिये हावी हो चले हैं । इसकी वजह से कठिया सहित आसपास के ग्राम टेकारी , कुंडा , अमेरी , सकरी , सोनभट्ठा , तुलसी , खौली आदि का वातावरण अशांत रहता है । वैसे तो खरोरा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खौली में भी सक्रिय कोचियों ने नहर नीचे भट्ठी का माहौल बना रखा है पर वहां के कुछ पियक्कड़ कठिया आते हैं ।
आसपास के ग्रामीणों की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कठिया के ग्रामीणों से चर्चा कर पूर्ववर्ती थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के साथ कठियावासियों की बैठक भी करायी थी और इसके बाद उनके व वर्तमान थाना प्रभारी के कार्यकाल मिलाकर अब तक यहां के 4 शराब कोचियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के तहत गैरजमानतीय मामला बनाया जा चुका है पर कुछ ही दिनों में जमानत मिलने की वजह से कोचियों पर कार्यवाही का असर नहीं दिख रहा । चंदखुरी फार्म – संकरी – अमेरी – कठिया – खौली व कठिया से टेकारी सड़क मार्ग पर अब ये कोचिये सक्रिय रहते हैं और कठिया से टेकारी मोड़ के पास तो शाम समय भट्ठी का माहौल बना रहता है । टेकारीवासियों के लगातार मनाही के बाद भी इस मार्ग में आकर शराब बेचने की शिकायत पर बीते दिन श्री शर्मा ने कठिया के एक नाबालिग विक्रेता को मोटरसाइकिल नंबर सी जी 04 सी एल 2451 में राहगीरों को रोक शराब लेने पूछते 2 पौव्वा शराब के साथ पकड़ा ।
मोटरसाइकिल मालिक बिसाहू धृतलहरे व नाबालिग विक्रेता ने टेकारी में ग्रामीण सभा के सामने माफी मांगी जिस पर नाबालिग के भविष्य को देखते हुये पुलिसिया कार्यवाही न करवा माफीनामा लिखवा उन्हें भविष्य के लिये चेतावनी देते हुये पूरे सड़क मार्ग पर शराब बेचने की शिकायत किसी भी राहगीर से मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी ।
टेकारी के ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल व कोषाध्यक्ष अशोक नायक , पूर्व अध्यक्ष हुलास राम वर्मा व उपाध्यक्ष छेदन वर्मा , सरपंच नंदकुमार यादव व उपसरपंच घनश्याम वर्मा , पूर्व सरपंच गणेशराम लहरे आदि ने कठिया के वर्तमान सरपंच रूपेन्द्र वर्मा व पूर्व सरपंच प्रदीप बारले सहित वहां के ग्राम प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे आपसी सामंजस्य स्थापित कर कम से कम अपने ग्राम के महिलाओं व नौनिहालों के हित में अवैध शराब बिक्री रोकने की व्यवस्था करें या फिर आसपास के ग्रामवासियों का सहयोग ले ।
श्री शर्मा ने कठियावासियों को आगाह किया है कि कठिया में अवैध शराब बिक्री की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल दूषित नहीं होने दिया जावेगा । श्री शर्मा ने थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा को भी हालात की जानकारी देते हुये प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है । आसन्न 31 दिसंबर को ग्राम कठिया में प्रतिवर्षानुसार गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया है ।