छत्तीसगढ़ में किसानों की शहादत पर ध्यान देने की बजाए भाजपा कर रही राजनीति : भूपेश बघेल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का मामला सर्वोच्च प्राथमिकता है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अचानक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने पहुंचकर अचानक हेलीकॉप्टर से जाने की बजाए सड़क मार्ग से जाने का निर्णय लिया जोकि अत्यंत गंभीर स्थिति पैदा करता है।
पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम की थी हुसैनी वाला से 10 किलोमीटर पहले अचानक निर्णय लेने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में हार के डर से जानबूझकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व में भी दो तीन बार जाम में फंस चुके हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के आंदोलन में 700 किसानों की शहादत के बाद भी आंदोलन की नब्ज को ना समझ कर केंद्र सरकार पहले ही किसानों को तवज्जो नहीं दे रही है। उस पर यह राजनीतिक पैंतरेबाजी शिवाय चुनाव में सहानुभूति हासिल करने के अलावा और कुछ नहीं है।