छत्तीसगढ़

महासमुंद क्षेत्र के 51 गांवों में हाईमास्ट लाइट लगाने की योजना, संसदीय सचिव ने पत्र लिखकर CM का किया ध्यानाकर्षित

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा के 51 गांवों को चिन्हित कर रोशनी से जगमग करने के लिए हाईमास्ट लाइट लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांवों में धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन मंदिर के साथ ही विशेष स्थल हैं। जहां पर पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग आमजनता द्वारा की जा रही है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पत्र लिखकर सौर उर्जा चलित हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए स्वीकृति की मांग की है। जिसमें बरोंडाबाजार, चिंगरौद, लाफिनकला, भलेसर, लभराखुर्द, मोंगरा, शेर, बोरियाझर, झालखम्हरिया, लोहारडीह, सोरिद, बनसिवनी, खट्टा, चिरको, छिंदौली, बरेकेलकला, जोबाकला, पचरी, जलकी, मुनगासेर, सिंघनपुर, लखनपुर, ढांक, जामपाली, सिंघुपाली, डूमरपाली, कछारडीह, रूमेकेल, बनपचरी, सिनौधा, गढ़सिवनी, कुकराडीह, खैरझिटी, अमावश, चौकबेड़ा, जोबा, रामखेड़ा, पतईमाता, खट्टीडीह, बरबसपुर, खमतराई, पीढ़ी, सरेकेल, मानपुर, अमलोर, कोलपदर, डूमरपाली, गुड़ेलाभाठा व बंबूरडीह में एक-एक नग तथा लभराकला व सिंघी में दो-दो नग हाईमास्ट लाइट की मांग शामिल हैं।

सड़क निर्माण के लिए अफसरों से की चर्चा-

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर के अफसरों से चर्चा करने के साथ ही पत्राचार करते हुए आगामी बजट में शामिल करते हुए स्वीकृत करने की मांग की है। जिसमें ग्राम भटगांव से खुसरूपाली तक सड़क निर्माण, ग्राम झालखम्हरिया सितला मंदिर चौक से बगदई तक सड़क निर्माण, ग्राम नरतोरा से भटगांव तक सड़क निर्माण, रामाडबरी से बावनकेरा तक सड़क निर्माण, फरफौद से झारा तक सड़क निर्माण, नयापारा से बरभांठा तक सड़क निर्माण, बोड़रा से नवागांव तक सड़क निर्माण, पचरी से गुढ़ेलाभाठा तक सड़क निर्माण, भलेसर रोड से परसकोल तक सड़क निर्माण, खैरा से परसकोल तक सड़क निर्माण, बरभांठा से कुल्हारिया तक सड़क निर्माण व भलेसर कृषि विज्ञान केंद्र से शेर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति की मांग शामिल हैं।
गौरव पथ के लिए पंचायत मंत्री को लिखा पत्र-

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत गौरव पथ के साथ नाली निर्माण के लिए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर स्वीकृति की मांग की है। जिसमें ग्राम कोना, ग्राम पीढ़ी, ग्राम बिरकोनी, ग्राम अछरीडीह, मोरधा, बड़गांव व ग्राम जामपाली में गौरव पथ सह नाली निर्माण की मांग शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button