संसदीय सचिव के प्रयास से विकास कार्याे के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
जिसमें रुमेकेल में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सात लाख रुपए, ग्राम मरौद में सीसी रोड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए, ग्राम धनगांव में सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रुपए, ग्राम परसदा ख में रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रुपए, ग्राम जीवतरा में सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रुपए, ग्राम रायतुम में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए, ग्राम भावा रामसागरपारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए, ग्राम जोबाकला में आदिवासी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए, ग्राम मुनगासेर में सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रूपए, ग्राम लहंगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए व ग्राम गोंगल में गोदाम निर्माण के लिए चार लाख रूपए की स्वीकृति शामिल है।
विकास कार्याें के लिए राशि स्वीकृत कराने पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन साहू, अरूण चंद्राकर, दारा साहू, डागा साहू, लमकेश्वर साहू, मायाराम टंडन, हेमंत डडसेना, राजू दीवान, थनवार यादव, दिलीप जैन, केशव चौधरी, राधेलाल सिन्हा, हीरा बंजारे, खोम सिन्हा, दीपक सिन्हा, नरेश अग्रवाल, चमन ध्रुव, रोशन पटेल, कमल नारायण, योगेश चंद्रनाहू, द्रोण चंद्राकर, बाबूलाल बंजारे, रमन सिंह ठाकुर, पवन ध्रुव, हेमंत कुमार सिन्हा, अनिल ठाकुर, कन्हैया लाल ध्रुव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, भानू यादव, संतोष कुमार यादव, खगेश खड़िया, रायसिंह यादव, शिवकुमार, दुकालू ध्रुव, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, सोनू राज, अतुल गुप्ता, विवेक पटेल, हेमसागर पटेल, यशवंत ध्रुवंशी, युवराज ठाकुर, अनिल कुर्रे, नंदकुमार ध्रुव, संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, टोमन सिंह ध्रुव, संतोष चंद्राकर, हेमलाल यादव, देवसिंह यादव, श्रीराम ध्रुव, रविंद्र चंद्राकर, गजाधर निषाद, गजानंद पटेल, जीवन ध्रुव, हेमलाल ध्रुव, जयसिंह ध्रुव, सदाराम ध्रुव आदि ने आभार जताया ।