छत्तीसगढ़
तोड़गांव में सीसी रोड निर्माण के लिये किया गया भूमिपूजन
आरंग। ग्राम पंचायत तोड़गांव में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के अनुशंसा से स्वीकृत 5 लाख का सीसी रोड निर्माण का भूमि पुजन किया गया तद्पश्चात गौठान का निरिक्षण भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमति अनीता थानसिंह सिंह साहू, जनपद पंचायत सभापति श्रीमति रानी पवन धीवर, सरपंच ग्राम पंचायत तोड़गांव संतोष बसवार, पंच दानवीर वर्मा ,मुकेश निर्मलकर ,दानवीर साहू उषा वर्मा , दिल हरण यशवंत साहू, विजय यादव मनिहार साहू, शैलेस वर्मा,अरुण वर्मा, दामिनी साहू, ईश्वर साहू, शैलेंद्र वर्मा एवं ग्रामीजन की उपस्थित रहें।