जशपुर । जिले में क्रेसर संचालकों व्दारा पत्थरों का विस्फोट करने के दौरान सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने से आसपास के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बगीचा और पत्थलगांव क्षेत्र में पत्थरों के बड़े टूकड़ो से आऐ दिन लोगों के घायल होने की घटना सामने आ रही हैं. पत्थलगांव का बटुराबहार क्षेत्र में हर समय बारूद से पत्थरों को विस्फोट करने से यंहा लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि जशपुर जिले में सभी क्रेसर संचालकों की बैठक लेकर उन्हें कड़ी हिदायत तो दे दी गई है.लेकिन विडंबना यह है कि यंहा के क्रेसरों में विस्फोटक सामग्री का मनमाना भंडारण होने की जांच ही नहीं हो पा रही है.विस्फोटक सामग्री लाने और पत्थर तोड़ने के दौरान गांव में मुनादी , खतरे का क्षेत्र की सूचना नहीं दी जा रही है. विस्फोटक सामग्री के मामले में किसी भी नियमों का पालन नहीं होने से जानमाल के खतरों को लेकर गांव के लोगों में चिंता बढ़ते जा रही है.