क्राइमछत्तीसगढ़

इस जिले में स्कोर्पियो गाड़ी से इलाके में बकरी चोर थे सक्रिय, 15 बकरियों के साथ 3 गिरफ्तार

दुर्ग। थाना अंडा के ग्राम निकुम में दिनांक 17,18.01.2022 को दरमियानी रात को पुरानी बस्ती निकुम में 13 नग भेड़ व 01नग बकरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। जिस संबंध में थाना अंडा में अपराध क्रमांक 11/ 2022 धारा 457,380 भा द वि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बद्री नारायण मीणा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्री अंनत साहू पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को अत्यावश्यक दिशा निर्देश दिया गया, पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल ग्राम निकुम आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबंध में आसपास ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपीगणों की सघन पता तलाश प्रारंभ की गई टीम द्वारा सीसीटीवी तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस टीम रवाना की गई जिसमें –

1) अरुण कुमार उर्फ छोटू धृतलहरे पिता आशा राम धृतलहरे उम्र28वर्ष पता भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप चौक के पास पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ पट्टी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग
2)भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश पिता साधराम जोशी उम्र25 वर्ष पता भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप चौक के पास पेट्रोल पंप के पीछे झोपड़ पट्टी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग
3) मोहम्मद इशाक पिता मोहम्मद शेख मुस्ताक उम्र28 वर्ष पता भिलाई 03 विश्व बैंक कालोनी थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी गणों के कब्जे से थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत में चोरी गया कुल 14 नग भेड़ बकरी को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन क्रमांक CG07 BD 9580 स्कार्पियो को बरामद कर जप्त किया गया, प्रकरण के आरोपी द्वारा कवर्धा जिला के पिपरिया से 10 नग बकरी भसानी कला से 12 नग बकरी एवं बोडेला क्षेत्र मे भी बकरी चोरी किये तथा पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 नग बकरी चोरी करना बताया प्रकरण में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना पाटन के एक प्रकरण में अपराध क्रमांक 180/2021 धारा 457,380,411,34 भा द वि के तहत आरोपी राजा शेख को गिरफ्तार किया गया है।

 

उक्त कार्य में थाना अंडा पुलिस निरीक्षक श्रुति सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक दिनेश वर्मा,सुंदरलाल नेताम प्रधान आरक्षक कमलेश साहू आरक्षक अश्वनी यदु, जी सामुएल,तेजेश्वर साहू,यशवंत ठाकुर, हरीशचंद सिन्हा एवं सिविल टीम चंद्रशेखर सोनी, आकाश तिवारी थाना अंडा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button