बड़ी खबर: शनिवार को आरंग ब्लॉक में कोरोना ने फिर मचाया कहर, 59 मरीज की हुयी पुष्टि
आरंग। कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही हैं, अगर अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, तो हो जाये सावधान, क्योंकि शनिवार को आरंग ब्लॉक में फिर 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टी स्वास्थ विभाग ने की है। जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 27 मरीज नया रायपुर क्षेत्र से मिले है। वही आरंग पालिका क्षेत्र में भी शनिवार को 07 कोरोना संक्रमित मिले है जिसमे वार्ड क्र 14 और 12 से दो दो मरीज तथा वार्ड क्र 04 ,सुमन कालोनी तथा आरंग से एक एक मरीज मिले है। ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना पैर पसारने लगा है। शनिवार को ग्राम नारा में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है इसके अलावा मंदिरहसौद में 04 अमेठी में 02 तथा खौली में 02 मरीज मिले है। ग्राम निसदा, चिखली,भानसोज टेकारी,कोसमखुटा में भी एक एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शनिवार को आरंग ब्लॉक में 46 RTPCR टेस्ट तथा 152 ANTIGEN टेस्ट किये गए है।मौसम में उतार चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।