इस जिले में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से सम्मानित होकर लौट रही स्वास्थ्यकर्मी को ट्रक ने रौंदा
कोंडागांव। खल्लारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सीएचओ पेमेश्वरी साहू को ट्रक ने रौंद दिया। ये हादसा तब हुआ जब वो गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रही थी। स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम करने की वजह से पेमेश्वरी को सम्मानित किया गया।
रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने पेमेश्वरी की स्कूटी को टक्कर मारी। बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से पेमेश्वरी ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आई। ट्रक पेमेश्वरी को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे के बाद कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन पेमेश्वरी के परिवार की हर मुमकिन मदद कर रहा है।
पेमेश्वरी कांकेर जिले के ग्राम परसोदा की रहने वाली थी। पेमेश्वरी साहू की शादी सेना के जवान इंद्रपाल साहू से हुई थी। शादी के बाद पेमेश्वरी कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड के गारका टाटीरास में रह रही थी।
साल 2019 से पेमेश्वरी बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खल्लारी में सीएचओ के रूप में काम कर रही थी। 13 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पेमेश्वरी को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सम्मानित किया था।