उत्कृष्ट कार्य के लिए इंजीनियर को जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया सम्मानित
आरंग। सरकार के तमाम योजनाओं को धरातल में मूलरूप अस्तित्व से अमल कराने में सार्थक रूप से जनपद पंचायत के अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका रहता है, ऐसे ही अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह कर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग-अलग विभाग से चार लोगों को जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमे मनरेगा शाखा से अंजू निषाद को राजकीय गमछा, श्री फल और मैडल से सम्मानित किया गया एवं मनरेगा शाखा से ही चैताली चंद्रकार-तकनीकी सहायक को साल श्री फल सम्मानित किया गया, वहीं R.E.S से प्रतीक सिंह- सब इंजीनियर, साथ ही सहायक करारोपण-रामाधार यादव के अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि जनपद पंचायत में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत हो गई है, जो अब प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित किया जायेगा, जिसे अपने कार्य जवाबदेही, ईमानदारीसे करे, व अच्छे कार्य के लिए प्रतिस्पर्धा हो सके।
सम्मान समारोह में अवध राम साहू अतिरिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पी एल मिरी, अनिल चंद्रकार, अशोक मिश्रा, अतुल चंद्रकार, बाबूलाल ढिढि, नरेश यादव, टेंगवार सर, मनीष देवांगन,आरती वर्मा, काजल श्रीवास, पुराण कोसले, जित्तू भारती आदि लोग उपस्थित थे।