आरंग में बीईओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण,कही तालाबंदी तो कही शिक्षक मिले नदारत,कड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी..
आरंग। मंगलवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती डीआर जांगड़े ने विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान समय से पहले निसदा हायर सेकेंडरी पूर्व माध्यमिक एवं प्राइमरी स्कूल के गेट में तालाबंदी पाई गई एवं शासकीय पंधी प्राइमरी स्कूल में केवल हेड मास्टर ही उपस्थित रहे बाकी सभी शिक्षक समय से पहले ही नदारद पाए गए, इस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग ने कड़ा एतराज जताते हुए विकासखंड के समस्त स्कूलों के संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय मापदंड के अनुसार सभी को समय सीमा का पालन करना है एवं समय से पहले स्कूलों का बंद पाया जाना घोर लापरवाही की और इंगित करता है।
साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन क्लास एवं मोहल्ला क्लास के लिए भी निर्देशित किया है । अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।