बस्तर के कलाकारों ने उनका गौर मुकुट पहनाकर बस्तर के किया राहुल गांधी स्वागत, डेनेक्स के स्टॉल से दंतेवाड़ा में बने नेहरु जैकेट पहना
रायपुर। सांसद राहुल गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज पहुंच गए हैं। यहां वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अनेक मंत्री और नेताओं के साथ प्रदर्शनी देखने निकले हैं। इस दौरान बस्तर के कलाकारों ने उनका गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट भी खरीदी और उसे पहनकर देखा जो उनपर पूरी तरह फीट बैठा।
इस दौरान राहुल गांधी ने डेनेक्स के तहत अप्रिल निर्माण में कार्यरत महिलाओं से बात की। उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में 1500 से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने 5 साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए के MOU किए हैं।
दंतेवाड़ा में बने कपड़े बंगलूरू, अहमदाबाद भेजे जा रहे हैं। राहुल गांधी ने एक जैकेट पहनकर देखा। जैकेट उन पर पूरी तरह फीट बैठा। वे खुश होकर बोले, ओह, वेरी गुड। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने डेनेक्स का प्रारंभ कराया है। दीपक ने इस बारे में राहुल गांधी को विस्तार से बताया।