गांव के गरीब दिव्यांगों को मिला जनपद अध्यक्ष के हाथों ट्राईसीकल
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम कोड़ापर के
सुरुज ओगरे,संतोष विश्कर्मा/सुखराम कुंडा(टेकारी) निवासी दिव्यांग का जीवन में अब उनकी कमजोरी दूर हो गई। कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया के अनुसंशा पर स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों से गांव के दो गरीब दिव्यांग को ट्राईसीकल दिया गया जिससे उनकी जिंदगी जीने का नई सहारा मिला है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि दिव्यांग को जीने की नई आशा मिली। बतादे कि दिव्यांग को ट्राईसिक्ल मिलने से छोटे नई रोजगार का अवसर मिल जायेगा, जिसे जीवकोपार्जन के लिये नई शुरुआत होगी ।
दिव्यांग जनों को पहले ट्राईसिकल नही होने से एक जगह से दूसरी जगह जाने में , किसी दूसरे व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था अब ट्राईसिक्ल मिलने से चहरे पे खुशी ज़हीर करते हुए कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया और जनपद अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
ट्राईसिक्ल वितरण में प्रमुख रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष- जनपद पंचायत आरंग, खेदूराम डहरिया (धोनी) स्थानीय जनपद सदस्य, पवन धीवर-जनपद सदस्य प्रतिनिधि, राजू बसवार-सरपंच तोडग़ांव, श्रवण जोशी, कुलदीप वर्मा, अमित जलछत्री, प्रदीप पटेल, चम्मान कोशले, आदिलोग शामिल थे।